नई दिल्ली। सैनिकों को यूनिफॉर्म देने के मामले में रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्णय किया है कि इसके लिए 10 हजार रुपये भत्ता मिलेगा और 41 चीजों को सैनिक खरीद सकते हैं। अब जवान और जेसीओ को पोशाक की चीजें पोशाक भत्ते का इस्तेमाल कर खरीदनी होगी जिसमें वर्दी, शर्ट अंगोला, ऊनी जर्सी तथा सज्जा सामान जैसे लानयार्ड, बेल्ट, बैज, रिबन आदि शामिल होंगे जिसके लिए उन्हें सालाना 10 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। हालांकि कॉम्बेट ड्रेस, पीटी शूज, फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग किट जैसे कुछ आइटम उन्हें पहले की तरह ही मिलिट्री स्टोर से ही मिलेंगे। यूनिफॉर्म के लिए 10 हजार की यह राशि सातवें वेतन आयोग में तय की गयी थी। यह सैनिकों से फीडबैक लेने के बाद तय किया गया था। यूनिफॉर्म और ज्यादातर सामान पहले जवानों को मिलिट्री स्टोर से ही मिलते थे। ये 56 आइटम थे जो उन्हें दिए जाते थे। इसके अलावा बचे हुए कुछ सामान और मेंटेनेंस के लिए महीने में 240 रुपये का भत्ता दिया जाता था। अब यह भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इसकी जगह पर 10 हजार रुपये सालाना भत्ता कर दिया गया है।
इस भत्ते से जवानों को वर्दी, शर्ट अंगोला, ऊनी जर्सी और सज्जा सामान जैसे लानयार्ड, बेल्ट, बैज, रिबन आदि जैसे सामान खुद खरीदने होंगे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को उन चीजों की सूची मंजूर की जो हर सैनिक को मंजूर होने वाले पोशाक भत्ते से खरीदनी होगी।
Leave a Reply