M.P- पीथमपुर में आज से 900 से 1200 डिग्री पर जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

यूनियन कार्बाइड

यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पीथमपुर में आज सुबह 10 बजे से यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाया जाएगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें की इस पूरी प्रोसेस में तीन दिन का समय लगेगा। इस कचरे को 900 से 1200 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर पर जलाया जाएगा।

हाईकोर्ट के 18 फरवरी के निर्देश के बाद 27 तारीख से पीथमपुर की रामकी फैक्ट्री में रखे रासायनिक कचरे के निष्पादन के ट्रायल रन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। जहाँ पर 12 कंटेनर 1 जनवरी को भोपाल से पीथमपुर भेजे गए थे। जिनमें विभिन्न प्रकार के अवशिष्ट जैसे नेप्थॉल, सेवीन, रिएक्टर रेसिड्यू, पेस्टिसाइड रेसिड्यू, सेमी प्रोसैस्ड रेसिड्यू एक्सकैवेटेड सॉइल (मिट्टी) आदि मौजूद हैं।

मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इंदौर के रीजनल ऑफिसर श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि हाईकोर्ट ने जो निर्देश दिए थे कि 18 तारीख से यूनियन कार्बाइड का जो अवशिष्ट रखा हुआ है उसका डिस्पोजल शुरू किया जाए। इसके ट्रायल की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जिसके तहत जो कंटेनर आए थे उसमें जो अवशिष्ट थे।

पहले ट्रायल में तीन दिन तक कचरा जलाया जाएगा। जिसके बाद उसमें मिट्टी निकलेगी। इसके बाद गैस आगे क्लीनिंग सेक्शन में जाएगी जो सेकेंडरी सेक्शन है। वहां टेंपरेचर 1100 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। वहां भी डीजल डालते हैं। वहां जलने के बाद आगे ब्लू गैस है, वह आगे बढ़ेगी जिसकी क्लीनिंग की प्रक्रिया है, जिसके तहत मल्टी साइक्लोन में जाएगी जहां बड़े पार्टिकल जो हैं वह नीचे चले जाएंगे। गैस आगे बढ़ेगी मल्टी साइक्लोन के पहले स्प्रे ड्रायर है, इससे गैस क्लीनिंग होगी। ड्राई स्क्रबर में वेट फिल्टर फिर वेट स्क्रबर इसके बाद चिमनी में जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया करनी होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*