नरी सेमरी देवी मंदिर में अनोखी पूजा अर्चना, हाथों में डंडा, लाठी और परसा लेकर पहुंचे देवी भक्त

phosto

यूनिक समय, छाता, (मथुरा)। चैत्र नवरात्रि की नवमी पर दो ग्रामों के यदुवंशियों ने ग्राम सेमरी स्थित नरी सेमरी देवी मंदिर पर लाठी, डंडा और फरसा प्रहार अनूठी पूजा-अर्चना की। यदुवंशी बैंडबाजों की धुन पर घोड़ियां नचाते, झूला वाले की जय, दद्दी भगत की जय के नारे लगाते हाथों में लाठी, फरसे बल्लम आदि लेकर चले आ रहे थे। आते ही तड़ातड़ मैया के भवन पर लाठियां बरसाने लगे।दोपहर करीब ढाई बजे ग्राम सांखी के यदुवंशी समाज के लोग सेमरी में पहुंचे, इसमें युवा शक्ति संगठन के युवक भी शामिल थे। इसके बाद सायं चार बजे गांव नरी के लोग परंपरागत तरीके से लट्ठ पूजा करने के लिए आए।  सूचना मिलते ही पुलिस ने मेला परिसर में लगी दुकानों को बंद करा दिया। जब गांव के लोग नाचते झूमते जा रहे थे, तो आगे-आगे पुलिस प्रशासन ने हाइवे से लेकर भवन तक रास्ते को खाली कराया।
इस अनोखी लठ्ठ पूजा को देखने के लिए कई शहरों के श्रद्धालु आए। कोतवाली प्रभारी संजीब दुवे, मेला प्रभारी जगत सिंह सिरोही  मय पुलिस फोर्स पीएसी के साथ परिसर में मौजूद थे। नायब तहसीलदार चौमुहां चैतन्य शर्मा ने बताया कि नवरात्रों से आरम्भ मेला सफल और शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है। आज लठ्ठ पूजा भी शन्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। राम नवमी के को लेकर आज मेला परिसर में हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ पहुंची। मेले मे जगह-जगह भंडारे व प्याऊ की व्यवस्था भी थी। इस दौरान रामहेत भगतजी, राजू भार्गव, अशोक भार्गव, ठा. वीरी सिंह, कल्लन सिंह, भरती तथा शिवम पराशर आदि लोग शमिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*