यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन का 25 हजार इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार

आतंकी उल्फत हुसैन

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिज़म स्क्वॉड) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के 25 हजार रुपए के इनामी आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। यह आतंकी पाकिस्तान से आतंकवादी ट्रेनिंग लेकर भारत आया था और कई सालों से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ था।

एटीएस और कटघर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इस आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया गया। उल्फत हुसैन का संबंध जम्मू-कश्मीर से है और उसने 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी। गिरफ्तार आतंकी के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

गिरफ्तारी की यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने की, और इसे उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा, हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस की STF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक संदिग्ध आतंकी लजर मसीह को भी गिरफ्तार किया था।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लजर मसीह ने प्रयागराज महाकुंभ में आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण उसे अपने मंसूबों में कामयाबी नहीं मिली। डीजीपी ने यह भी बताया कि लजर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लगातार संपर्क में था और उसे पाकिस्तान से गोला-बारूद और असलहे भेजे जा रहे थे। यह दोनों गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और समर्पण को दर्शाती हैं, जो आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*