यूपी: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज से शुरू हुई भाजपा तिरंगा यात्रा

आज से शुरू हुई भाजपा तिरंगा यात्रा

यूनिक समय, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने भाजपा की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘हमारी तीनों सेनाओं के जवानों ने जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया, पूरे विश्व ने उनके साहस का लोहा माना है। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर कोई भारत को छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नही।’

भाजपा का कहना है कि तिरंगा यात्रा के जरिए वह न सिर्फ ऑपरेशन की सफलता को लोगों तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में देशभक्ति और एकता की भावना भी जगाना चाहती है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निकाली जाएगी, जिसमें सशस्त्र बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

राज्य स्तर पर तिरंगा यात्रा के शुभारंभ के बाद भाजपा गुरुवार 15 मई को महानगरों में यह यात्रा निकालेगी। इसके बाद 16 और 17 मई को जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालकर जनता को सेना के पराक्रम के बारे में बताया जाएगा। 18 से 23 मई के बीच विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिए BJP सभी ब्लॉक और गांवों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। यह यात्रा 1090 चौराहे तक जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*