
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) दिवंगत जनरल बिपिन रावत की पुण्य स्मृति को समर्पित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया और उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश को तोड़ने वाले तत्वों और गुलामी की मानसिकता पर कड़ा प्रहार किया।
देश तोड़ने वाले तत्व ‘जयचंद और मीर जाफर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में देश को विभाजित करने वाली प्रवृत्तियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने की बात होती है, लेकिन उसे तोड़ने के प्रयास बहुत अधिक हैं— कोई जाति के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, तो कोई भाषा के नाम पर समाज को बांटता है। उन्होंने ऐसे विभाजनकारी तत्वों की तुलना इतिहास के गद्दारों से करते हुए कहा, “जो लोग जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांट रहे हैं, वे वही पाप कर रहे हैं जो कभी जयचंद और मीर जाफर ने किया था। यह देश को विभाजित करने का अपराध है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जब ये तत्व सत्ता में आते हैं, तो देश के हितों के बजाय अपने परिवार के हितों के बारे में सोचते हैं। वे विदेशों में संपत्ति बनाते हैं, जैसे कोई होटल या द्वीप खरीदता है, जिससे देश का पैसा बाहर जाता है और भारत कमजोर होता है।
गुलामी की मानसिकता को त्यागने का आह्वान
सीएम योगी ने भारतीय नायकों के सम्मान पर जोर देते हुए विदेशी आक्रांताओं को ‘महान’ बताने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हम सब आखिर सिकंदर को क्यों महान कहें, हम महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, जनरल बिपिन रावत को महान क्यों नहीं कहते।” उन्होंने कहा कि पूर्व में इतिहास में छेड़छाड़ कर विदेशी आक्रांताओं को महान बनाने का काम किया गया है, और यही ‘गुलामी की मानसिकता’ है, जिसे अब त्यागना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि देश का कल्याण तभी होगा जब एकता होगी। उन्होंने सैनिक स्कूल के कैडेट्स से हर साल जनरल रावत और अन्य शहीद जवानों की स्मृति दिवस आयोजित कर राष्ट्रीय भक्ति की भावना जगाने का आह्वान किया और जनरल बिपिन रावत फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India News: राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर संग्राम; गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को घेरा, लगाए गंभीर आरोप
Leave a Reply