
यूनिक समय, नई दिल्ली। गोरखपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में ‘एकता यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने दो बड़े ऐलान करते हुए राष्ट्रीय एकता और विचारधारा पर ज़ोरदार बयान दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब ‘वंदे मातरम्’ गीत का गायन अनिवार्य होगा। उन्होंने इस निर्णय के पीछे की भावना स्पष्ट करते हुए कहा, “जिस वंदे मातरम् गीत ने अंग्रेजों की चूलें हिला दी थीं, उसी का विरोध जिन्ना ने किया था। अगर कांग्रेस ने उस समय जिन्ना का विरोध किया होता, तो देश का बंटवारा नहीं होता।”
‘जिन्ना’ को लेकर सख्त संदेश
गोरखपुर में CM योगी ने ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्र को फिर से विभाजनकारी ताकतों से बचाना है। उन्होंने कहा, “हमें ध्यान रखना होगा कि भारत में अब फिर कोई जिन्ना पैदा ना होने पाए। अगर कोई जिन्ना पैदा होता है तो उसे दफन करना होगा।” उन्होंने देशवासियों को सावधान रहने का आह्वान किया कि देश में दोबारा विभाजन की स्थिति न बने। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज हमें भाषा और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है, लेकिन राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है।
सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया और कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा उन्हीं की है, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने याद दिलाया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही देश की सभी रियासतों को एक किया था।
रविवार को ही बिहार चुनाव प्रचार से लौटे सीएम योगी ने गोरखपुर से बिहार के मतदाताओं को भी राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वहाँ भाषा और जातियों के नाम पर बांटने की साजिशें हो रही हैं, लेकिन लोगों को बंटना नहीं है। उन्होंने जिन्ना की विभाजनकारी सोच का ज़िक्र कर राष्ट्रीय एकता का मैसेज दिया।
गौरतलब है कि भाजपा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में 8 किमी की पदयात्रा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। गोरखपुर में इस यात्रा की अगुआई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Share Markets: एशियाई संकेतों और ब्लू-चिप खरीदारी से घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी; सेंसेक्स और निफ्टी उछले
Leave a Reply