UP Breaking News: गोवर्धन पूजा पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना और गौ-सेवा

योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

यूनिक समय, नई दिल्ली। गोवर्धन पूजा और अन्नकूट के पावन अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गौ-सेवा की। गोरखनाथ मंदिर में इस दौरान, उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा इस बात का प्रतीक है कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गौ और गौवंश का क्या महत्व है, क्योंकि भारत की समृद्धि का आधार भारतीय गौवंश रहा है।

सीएम योगी ने गोवर्धन पूजा को दीपोत्सव के पंचदिवसीय महापर्वों की श्रृंखला का हिस्सा बताते हुए इसे भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रतीक बताया और इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में शुरू हुई गोवर्धन योजना के अंतर्गत गाय के गोबर से बायो कंपोस्ट और इथेनॉल बनाने के अभिनव कार्यक्रम गौवंश के संवर्धन और संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

सीएम योगी ने प्रदेश सरकार द्वारा गौवंश की सहायता के लिए चलाई जा रही तीन योजनाओं का जिक्र किया, जिनके तहत 16 लाख गौवंश को अनुदानित किया जा रहा है।

राशि गौ आश्रय योजना, जिसके तहत सरकार प्रत्येक गाय के लिए 1500 रुपये प्रति माह देती है। इसी तरह की एक और सहभागिता योजना है जिसमें कोई भी किसान जो गौ संवर्धन और संरक्षण में योगदान देता है, उसे प्रति गाय 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। तीसरी योजना कुपोषित परिवारों के लिए है, जिसके तहत एक बछड़ा देने वाली गाय दी जाती है, और इस योजना के तहत हम उन्हें 1500 रुपये प्रति माह देते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने इन योजनाओं का लाभ लिया है और कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़े हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों, किसानों और पशु पालकों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई दी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में दिवाली मनाने आए थे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*