
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आज, मंगलवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में उस वक्त हुई जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, छिजारसी टोल प्लाजा पार करने के बाद उनकी कार काफिले में चल रही एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई।
हादसे में मंत्री गुलाब देवी को हल्की चोटें आईं और उन्हें तुरंत उपचार के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका सीटी स्कैन और एक्स-रे किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मंत्री के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और उनकी देखरेख में पूरी मेडिकल प्रक्रिया जारी है।
इस घटना पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद सहित कई नेताओं ने चिंता जताते हुए मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। भाजपा नेता नरेश तोमर ने बताया कि एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ, जिसमें तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री को हल्की चोटें आईं हैं और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है।
Leave a Reply