यूपी चुनाव: बसपा प्रत्याशी ने नोटों की माला पहन बिना अनुमति की जनसभा, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद। कुंदरकी से सपा के विधायक और मौजूदा चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रत्याशी हाजी रिजवान ने रात में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर सभा की। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह नोटों की माला पहने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। वहीं बिना अनुमति के सभा करने पर बसपा प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा समेत 1 दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और 60 अन्य लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज सतेंद्र शर्मा फोर्स के साथ गश्त के लिए निकले थे। पाकबड़ा के करनपुर गांव निवासी बसपा जिला पंचायत सदस्य के आवास पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी। जब चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे तो कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की सभा चल रही थी। सभा को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

इस दौरान जमकर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दीं। पुलिस ने भी मौके की वीडियोग्राफी करवाई। जिसके बाद बसपा के कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, जिला पंचायत सदस्य राबुल पाशा के साथ 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन शर्मा का कहना है कि बिना अनुमति के सभा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*