
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के गांव ग्वालरा के एक 46 वर्षीय किसान ने कर्ज से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। किसान ने रविवार शाम को विषाक्त पदार्थ खाया था।
हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई ब्रजमोहन के अनुसार किसान पर केसीसी और भूमि विकास का चार लाख का कर्ज था।
बैंकों के नोटिस से तंग आकर उन्होंने डिप्रेशन के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। किसान के पास 7 बीघा खेत था। जिसमें खेती करके एक बेटी सहित पांच बेटे और पत्नी का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवा दिया है।
Leave a Reply