UP Heavy Rain Alert: यूपी के 15 जिलों में ऑरेंज, 31 में यलो अलर्ट जारी; स्कूलों में छुट्टी

यूपी के जिलों में अलर्ट

यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति बन गई है। आज, सोमवार के लिए प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का ‘यलो अलर्ट’ है, जबकि 64 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन अभी भी प्रदेश के तराई इलाकों की ओर है, जिसके चलते आज तराई व आगरा क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।

रविवार को तराई, पूर्वांचल समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। तराई के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सर्वाधिक 120 मिमी बारिश लखीमपुर खीरी और भदोही में दर्ज की गई। वहीं, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, और वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर में 90 मिमी बारिश हुई। रविवार की देर शाम गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: –

सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूँ और आसपास के इलाके।

यलो अलर्ट वाले जिले: –

संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन और आसपास के इलाके।

लखनऊ में रविवार से हो रही भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने यह अवकाश घोषित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे स्कूल के लिए रवाना हो गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया जाए। आदेश के देर से आने के कारण कई स्कूलों के बच्चे पहले ही निकल चुके थे।

लखनऊ के अलावा, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर में भी संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा अवकाश घोषित किया गया है, और आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:- यूपी में मानसून का कहर: 24 घंटे में 11 मौतें, 17 ज़िले बाढ़ से प्रभावित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*