UP: अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा; दर्शन को आ रही श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत, 11 घायल

अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर गुरुवार (आज) भोर करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास अयोध्या दर्शन के लिए आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

भीषण टक्कर में 3 की मौत, 11 गंभीर घायल

हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो की हालत काफी खराब हो गई। फंसे लोगों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में बोलेरो ड्राइवर राम यश मिश्रा (50), मीराबाई (50) और अंकिता (25) शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की पहचान चित्रसेन पटेल (45), चंद्रकली पटेल (44), शशि पटेल (34), कुमुम पटेल (32), दीपक पटेल (25), तनूजा पटेल (20), शिवांश (03) और आशीष पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे थे। तड़के हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और सभी घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सूचना मिलते ही पूराकलंदर थाने की पुलिस टीम और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP: अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा; दर्शन को आ रही श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत, 11 घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*