UP- पत्नी की मार्कशीट देख रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ा पति, नौ महीने पहले हुई है थी शादी

मार्कशीट

यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा के वृंदावन में पति ने पत्नी और उसके परिजनों पर फर्जी मार्कशीट तैयार कर उम्र में 10 वर्ष बड़ी महिला से शादी कराने और एक करोड़े रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पति ने वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

ओमेक्स इंटरनिटी निवासी 24 वर्षीय प्रशांत तिवारी ने वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 7 मार्च को उन्हें गुमराह कर उम्र में 10 वर्ष बड़ी खुर्जा निवासी स्तुति शर्मा से शादी करा दी। पति का आरोप है कि स्तुति के फर्जी तरीके से हाईस्कूल एवं इंटर के दो-दो प्रमाण पत्र बना रखे हैं। जब पत्नी ने बीएड करने की इच्छा जताई तो प्रशांत ने उससे शैक्षिक प्रमाणपत्र मांगे। दो-दो प्रमाणपत्र देखकर हैरान रह गया।

पति ने इस संबंध में जब स्तुति के माता-पिता, भाई शांतनु व मौसेरे भाई विनय कुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा पुत्रगण बलवीर शर्मा से बात की तो उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपये की मांग भी की। इससे वो दहशत में आ गया।

अपने साथ हुए इस धोखे की शिकायत उसने पुलिस से की। पुलिस को सारे सबूत दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*