UP Latest News: दिवाली पर लखनऊ के KGMU, PGI और लोहिया अस्पताल में बंद रहेगी OPD; इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी

दिवाली पर लखनऊ के अस्पताल में बंद रहेगी OPD

यूनिक समय, नई दिल्ली। त्योहारों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अक्टूबर महीने में, जहाँ आम जनता धनतेरस, दिवाली, भाईदूज और छठ की तैयारियों में जुटी है, वहीं सरकार त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रयास कर रही है। इन सबके बीच, दिवाली के मौके पर राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पताल—किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), और लोहिया अस्पताल—में 20 अक्टूबर को ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) बंद रहेगी, जिससे लखनऊ समेत कई जिलों से आने वाले हजारों मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल 20 अक्टूबर को दिवाली पर सरकारी छुट्टी रहेगी, जिसके चलते लखनऊ के इन बड़े अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने स्पष्ट किया कि 20 अक्टूबर को सिर्फ ओपीडी बंद रहेगी, यानी कोई नया पर्चा नहीं बनेगा और टीचिंग कार्य भी बंद रहेगा। हालाँकि, इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर की सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी, और भर्ती मरीजों का ऑपरेशन और इलाज भी जारी रहेगा। लोहिया अस्पताल की प्रवक्ता निमिषा ने भी पुष्टि की कि केवल 20 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी, जबकि बाकी दिनों में ओपीडी सामान्य की तरह चलती रहेगी।

गौरतलब है कि केजीएमयू की ओपीडी में रोजाना लगभग 8 हजार मरीज आते हैं, जो न केवल लखनऊ से बल्कि सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच, उन्नाव समेत तमाम जिलों से, और कभी-कभी पड़ोसी राज्यों व रिफर होकर भी आते हैं। पीजीआई और लोहिया अस्पताल में भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, जिनके लिए दिवाली के बाद ओपीडी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Apple iPad Pro M5 Launch: Ultra Retina XDR OLED डिस्प्ले, 5.1mm तक की मोटाई और कीमत ₹99,990 से शुरू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*