UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी, डिंपल सहित मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. 10 सीटों में 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है जिसमें मैनपुरी, फिरोज़ाबाद और बदायूं शामिल हैं जहां यादव परिवार मुलायम सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में है. यूपी की जिन 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं.

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 10 सीटों- संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोट डाले जा रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. पहले और दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश क की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आज जिन 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से 3 पर मुलायम सिंह यादव का परिवार लड़ रहा है.

मैनपुरी जो मुलायम सिंह यादव की सीट थी, उस पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. फिरोज़ाबाद से पिछली बार चुनाव हार चुके अक्षय यादव फिर से मैदान में हैं. वहीं बदायूं से समाजवादी पार्टी ने पहले चाचा शिवपाल को उतारा था, लेकिन बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया गया.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*