यूपी: 18 जिलों में नए सीएमओ नियुक्त, देर रात पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के भी हुए तबादले

transferred

शासन ने प्रदेश के 18 जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तैनात किये हैं। इसी के साथ बुधवार देर रात शासन ने पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के भी तबादले क‍िए हैं।

18 जिलों में नए सीएमओ के तौर पर डा. अशोक कुमार को फतेहपुर, डा.गीतम सिंह को हमीरपुर, डा.रोहतास को हरदोई, डा.अश्विनी कुमार को सोनभद्र, डा.सुनील कुमार वर्मा को औरैया, डा.महावीर सिंह को बागपत, डा.रमेश चंद्र को मैनपुरी, डा.संजय जैन को अयोध्या, डा.अंशुमान सिंह को अमेठी, डा.देशदीपक पाल को गाजीपुर, डा.रामबदन राम को फिरोजाबाद, डा.राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद, डा.हरपाल सिंह को सीतापुर, डा.सीएल वर्मा को मीरजापुर, डा.नंद कुमार को मऊ, डा.सत्यपाल सिंह को अमरोहा, डा.इम्तियाज को ललितपुर और डा.अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ बनाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*