
यूनिक समय, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि 111 करोड़ रुपये की लागत से यह आलू केंद्र 10 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, और उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। इस आलू अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र का उद्देश्य अनुसंधान, बीज उत्पादन, कीट प्रबंधन और टिकाऊ उत्पादन पर केंद्रित होगा, जिससे किसानों को बेहतर उत्पादन तकनीक सीखने और अपनी उपज में सुधार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस केंद्र के जरिए वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने में किसानों को सहायता मिलेगी। इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 हेक्टेयर जमीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई है, जबकि केंद्र सरकार 111.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यूपी सरकार और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से यह केंद्र कार्य करेगा।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाले में आई बाढ़
Leave a Reply