UP News: मतांतरण गिरोह के आरोपी जलालुद्दीन को CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी

जलालुद्दीन को CM योगी ने दी चेतावनी

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण गिरोह के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह की गतिविधियां केवल समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने एलान किया कि आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े लोगों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज और राष्ट्र की एकता को नुकसान पहुंचाने वाली हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और राज्य की शांति में बाधा डालने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए नजीर बनेगी।

इस मामले में प्रशासन ने पहले ही कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। मंगलवार सुबह बलरामपुर जिले में जलालुद्दीन की करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के आवास पर बुलडोजर चलाया गया। इससे पहले सोमवार शाम प्रशासन की ओर से मकान पर तीन नोटिस चस्पा किए गए थे।

सरकार की इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रविरोधी और अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें:- UP में 5000 स्कूलों के मर्जर को हाईकोर्ट से हरी झंडी, छात्रों की याचिका हुई खारिज 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*