
यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सोनभद्र पहुंचे और चोपन के रेलवे मैदान में आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने ₹548 करोड़ की कुल 432 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिससे जिले के विकास को गति मिलेगी।
सीएम योगी का संबोधन
जनजातीय गौरव दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि उनका दिया गया नारा ‘अपना देश, अपना राज’ आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज आज देश के विकास में तेजी से योगदान दे रहा है, और 125 साल पहले साधन-संसाधन न होने पर भी यह समाज स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ा था।
सीएम योगी ने सोनभद्र से सटे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार की जनता-जनार्दन का फैसला बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास और सुशासन के लिए कैसे काम कर रही है। उन्होंने यूपी-बिहार के संबंध को श्रीराम और माता जानकी के संबंध जितना अटूट बताया।
प्रमुख परियोजनाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीएम योगी ने ₹79.86 करोड़ से सोन नदी पर घोरावल-शिल्पी-कोड़ारी मार्ग पर कोलियां घाट में निर्मित पुल, ₹25.89 करोड़ से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण, तथा पुलिस लाइन में ₹9.62 करोड़ से 150 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल-बैरक सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹30.78 करोड़ से जिला ग्राम्य विकास संस्थान के अनावासीय व आवासीय भवन, ₹24.59 करोड़ से नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, और नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश और सोनभद्र के कलाकारों ने आदिवासी लोकनृत्य करमा की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों का मन मोह लिया।
सीएम योगी ने आदिवासी सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और जिले की विकास और पर्यटन पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, और जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल समेत कई अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Business News: SBI का महत्वपूर्ण डिजिटल बदलाव; 30 नवंबर 2025 से mCASH सेवा हमेशा के लिए बंद
Leave a Reply