UP News: AI हेल्थ समिट में बोले CM योगी; “दंगों कर्फ्यू वाले प्रदेश में अब आ रहा निवेश; ₹3000 करोड़ से बनेगा AI मिशन”

AI हेल्थ समिट में बोले CM योगी

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य और आईटी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘AI हेल्थ समिट’ का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बदलती तस्वीर का खाका खींचते हुए कहा कि आज के उत्तर प्रदेश में न तो कहीं दंगे होते हैं और न ही कहीं कर्फ्यू लगता है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि “अब यूपी में सब चंगा है,” यहाँ हर व्यक्ति खुशहाल है, निवेश आ रहा है और पर्यटन अपने चरम पर है।

महाकुंभ और बढ़ते पर्यटन से मिला रोजगार

AI हेल्थ समिट में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 की सफलता का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि इस पावन आयोजन में देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पहले लाखों की संख्या जुटाना मुश्किल था, आज वहाँ करोड़ों लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इससे गाइड, टैक्सी चालक और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों के रूप में नए रोजगार का बड़े स्तर पर सृजन हो रहा है।

एआई (AI) बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं का ‘गेम चेंजर’

स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के समावेश पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बीमारियों के पैटर्न को समझने और महामारी के पूर्वानुमान में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह पूर्वांचल में इन्सेफलाइटिस पर डेटा आधारित रणनीति से काबू पाया गया, उसी तरह अब एआई की मदद से किसी भी बीमारी को फैलने से पहले ही रोका जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं और लखनऊ को देश की पहली ‘एआई सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

₹3000 करोड़ का एआई मिशन और डेटा सेंटर

उत्तर प्रदेश को तकनीक आधारित विकास मॉडल का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए सरकार एआई मिशन पर 3000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक मजबूत डेटा सेंटर इकोसिस्टम खड़ा किया जा रहा है। स्वास्थ्य ढांचे में सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश अब 81 मेडिकल कॉलेज और दो एम्स के साथ आगे बढ़ रहा है। कोविड काल में शुरू हुए वर्चुअल आईसीयू और टेलीमेडिसिन सिस्टम ने यूपी के स्वास्थ्य सूचकांक को राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंचा दिया है।

फार्मा और मेडिकल डिवाइस पार्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क और फार्मा पार्क का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। एसजीपीजीआई लखनऊ में मेडटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और गौतम बुद्ध नगर में एआई एंड इनोवेशन सेंटर पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार के इन प्रयासों से प्रदेश न केवल बीमारियों से मुक्त होगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर तकनीकी नवाचार का नेतृत्व भी करेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: UP News: योगी सरकार ने बदला मकर संक्रांति का अवकाश; अब 14 नहीं 15 जनवरी को रहेगी प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*