UP News: संस्थापक सप्ताह समारोह में CM योगी ने युवाओं को दी चेतावनी; ड्रग्स के साथ स्मार्टफोन भी एक ‘नशा’

संस्थापक सप्ताह समारोह में CM योगी

यूनिक समय, नई दिल्ली। गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सामने मौजूद दोहरी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के सामने ड्रग्स के साथ ही स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग से बचने की बड़ी चुनौती है, क्योंकि ये दोनों ही युवाओं के मस्तिष्क और भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं।

स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग पर चेतावनी

सीएम योगी ने स्मार्टफोन के अत्यधिक उपयोग को एक ‘नशा’ करार दिया और युवाओं से आग्रह किया कि वे इसे सीमित करें। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन आंखों को प्रभावित करने के साथ ही मस्तिष्क को कुंद कर देगा, और बुद्धि, विवेक व शारीरिक क्षमता को पूरी तरह कमजोर कर देगा।

सीएम ने युवाओं को सुझाव दिया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल तभी करें जब आवश्यक हो, और इसके लिए आधा घंटा या एक घंटे तक की समय सीमा तय करें। उन्होंने अकादमिक संस्थाओं से युवाओं को नशे के माफियाओं के ‘कुत्सित प्रयास’ से बचाने के लिए तैयार करने का आह्वान किया।

तकनीक को अपनाएं और नकारात्मकता छोड़ें

सीएम योगी ने युवाओं को तकनीक को खुले दिल से अपनाने और नकारात्मक दृष्टिकोण त्यागने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दुनिया AI, IoT, ड्रोन और रोबोटिक्स के नए युग में प्रवेश कर चुकी है, और हमें इस मानसिकता से उबरना होगा कि तकनीक आने से रोजगार के अवसर कम होंगे। तकनीक नए अवसर पैदा करेगी, हमें खुद को उसके लिए तैयार करना होगा।

सीएम ने कहा कि जीवन में जीतता वही है जो धैर्य बनाए रखता है और नकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखता। योगी ने कहा कि अगर हमारे मन में यह भाव आ जाए कि ‘अंधकार को क्यों धिक्कारें, आओ मिलकर दिया जलाएं’ तो कहीं अंधकार रहेगा ही नहीं।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की नींव

सीएम योगी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना के पीछे की कहानी बताते हुए संस्थापक महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि 1930-31 के आसपास महंत दिग्विजयनाथ को जब यह जानकारी मिली कि उनके स्कूली गुरु को जिस विद्यालय से निष्कासित किया गया था, तो अपने गुरु के सम्मान के लिए उन्होंने जिस संस्था की नींव रखी, वही आज एक विशाल वटवृक्ष के रूप में सबके सामने है। उन्होंने कहा कि शिक्षा परिषद ने शुरुआत से ही शिक्षा को समग्र विकास का माध्यम बनाया, और महाराणा प्रताप जैसे स्वदेश और स्वधर्म के लिए समर्पित महायोद्धा को अपना लक्ष्य रखा।

सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि हम आज महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। महंत दिग्विजयनाथ जी ने 1953-54 में ही महिला कॉलेज और 1956 में टेक्निकल इंस्टीट्यूट की स्थापना गोरखपुर में करवा दी थी, जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अपने सभी काउंसिल अधिकारियों और सभी संस्थाओं के सहयोग से हर विषय पर प्रोग्राम चला रही है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, तकनीकी सेवाएं हों, तकनीकी शिक्षा हो, कृषि शिक्षा हो, या सेवा के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना हो।

संस्थापक सप्ताह समारोह में सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद आज जो भी प्रोग्राम चला रही है, वह न सिर्फ अपने संस्थापकों के प्रति आभार के तौर पर एक विनम्र श्रद्धांजलि है, बल्कि यह हमारे समाज और हमारे देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को निभाने का एक माध्यम भी है, जो हमें हमारे कर्तव्यों का एहसास कराता है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जाते समय शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में, पुराने केस में हुई कार्रवाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*