
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों को बड़ी राहत दी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि वे बिना किसी चिंता के उच्चीकृत अस्पतालों में अपना इलाज कराएं, क्योंकि सरकार उनकी भरपूर आर्थिक मदद करेगी और उपचार में होने वाले पूरे खर्च की व्यवस्था की जाएगी।
तत्काल सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों को उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी और धन की कमी को इलाज में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।
समस्याओं का त्वरित निस्तारण
गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े।
सीएम ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र व्यक्ति शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो उसे तत्काल योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग आए। इनमें एक छोटी लड़की भी थी जो अपनी माँ के इलाज के लिए पैसे की मदद माँगने आई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप चिंता मत करो, इलाज कराओ, पैसे की व्यवस्था कर दी जाएगी” उन्होंने दूसरों को भी उसी प्यार से भरोसा दिलाया कि सरकार किसी भी ज़रूरतमंद के इलाज में पैसे की कमी नहीं आने देगी। डिस्क्रिशनरी फंड से पूरी मदद दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: National Herald Case: सोनिया-राहुल गांधी की चार्जशीट पर कोर्ट का फैसला टला, अब 16 दिसंबर को सुनवाई
Leave a Reply