UP News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अपराधी ढेर,कई मुकदमे थे दर्ज

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़

यूनिक समय, नई दिल्ली। आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख के इनामी अपराधी शंकर प्रसाद कन्नौजिया के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह मारा गया। यह पुलिस मुठभेड़ शनिवार सुबह लगभग 4:15 बजे नरेहथा गांव के पास मंगई नदी पुल पर हुई।

दोहरे हत्याकांड और लूट का था आरोपी

वाराणसी पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर कन्नौजिया अपने गिरोह के साथ आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने जब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

शंकर कन्नौजिया वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। उस पर दोहरीघाट क्षेत्र में एक लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर उनका गला काटने का आरोप था। इसके अलावा, जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी और लोडर गाड़ी लूट ली थी। इस अपराध के बाद ही उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाईन, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Patna Road Accident: गंगा स्नान जा रहे 8 लोगों की मौत, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*