
यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव सैफई स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रदेशभर के नेताओं का सुबह से ही जमावड़ा शुरू हो गया।
परिवार ने दी श्रद्धांजलि
सपा अध्यक्ष और उनके पुत्र अखिलेश यादव ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुबह करीब 10:30 बजे समाधि स्थल पर पहुँचकर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को नमन किया।
वरिष्ठ नेताओं ने किया याद
सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष के जरिए सब कुछ अपने बलबूते पर किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव वह नेता थे जिन्होंने जो लोग दिल्ली का रास्ता नहीं जानते थे उन्हें सांसद बना दिया और जो लोग लखनऊ नहीं जानते थे, उन्हें विधायक बनाकर भेजा।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
समाधि स्थल पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहाँ सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, फिरोजाबाद सांसद रामजी लाल सुमन सहित प्रदेशभर के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समाधि स्थल पर बने मंच से कार्यक्रम संचालित किया। समाधि स्थल के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply