
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक दिवसीय दौरा आध्यात्मिक और सामाजिक चर्चाओं का केंद्र बन गया। भाजपा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के निमंत्रण पर खुरहंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हिंदू राष्ट्र, सामाजिक समरसता और कानूनी व्यवस्था पर बेबाक विचार रखे।
नफरत नहीं, आत्म-सुधार है हिंदू राष्ट्र का मार्ग
अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज को गहरी नसीहत देते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प नफरत से पूरा नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हिंदुओं को एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि मुसलमानों को गाली देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। इसके लिए हिंदुओं को सबसे पहले अपनी कुरीतियों, आंतरिक कमजोरियों और जातिवाद जैसी खामियों को सुधारना होगा।” शास्त्री जी ने जोर दिया कि जब हिंदू समाज स्वयं को सुधारकर एकजुट होगा, तभी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा धरातल पर साकार हो सकेगी। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एक ही उपाय है। वह है, जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।’
पूरी वीडियो देखे👇- https://www.instagram.com/uniquesamaynews/reel/DUKkKpPCcBq/
कानून का सम्मान और ‘कायदे’ की चेतावनी
धार्मिक व्यवस्था और सामाजिक नियमों पर चर्चा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने आपसी सम्मान और कानून के महत्व को समझाया। उन्होंने विभिन्न समुदायों की परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कहीं तीन बार बोलने पर तलाक हो जाता है, तो कहीं 20-25 कोर्ट की पेशियों के बाद फैसला होता है।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए स्पष्ट किया कि हर समाज की अपनी परंपराएं हैं, लेकिन सभी को देश के कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा, “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे,” अन्यथा अशांति और परेशानियां बढ़ सकती हैं।
“भगवान से वस्तुएं नहीं, स्वयं भगवान को मांगो”
आस्था और विश्वास पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि भगवान पर भरोसा कभी भी आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए। “कभी यहाँ सिर झुकाना और कभी वहाँ, फिर भगवान से शिकायत करना कि कृपा नहीं हो रही, यह गलत है। सच्चे मन से किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता।”
उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनका काम केवल लोगों तक पहुँचना है, लेकिन बिगड़ी बनाना केवल परमात्मा का काम है। इसलिए भगवान से सांसारिक वस्तुएं मांगने के बजाय स्वयं भगवान को मांग लो, फिर सब कुछ अपने आप संभल जाएगा।
बांदा में भारी उत्साह
पिछले 10 दिनों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह दूसरा बांदा दौरा था। खुरहंड में विधायक आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि बागेश्वर बाबा की लोकप्रियता और उनके विचारों के प्रति लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Pakistan: शहबाज शरीफ ने कुबूली पाकिस्तान की कंगाली, बोले- दोस्त देशों के सामने हाथ फैलाने पड़े
Leave a Reply