UP News: पूर्वांचल में गंगा का कहर जारी, 500 से अधिक गाँव बाढ़ से घिर, 3 लोगों की मौत

पूर्वांचल में गंगा का कहर

यूनिक समय, नई दिल्ली। पूर्वांचल के छह ज़िलों “मिर्ज़ापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर और बलिया” में गंगा नदी उफान पर है। भदोही को छोड़कर बाकी पाँचों ज़िलों में गंगा नदी खतरा बिंदु के ऊपर बह रही है, जिससे 500 से अधिक गाँव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।

इस आपदा के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में मंगल उर्फ छोटू राजभर (19), बलिया में लाल बहादुर धोबी (46) और गाज़ीपुर में राजू (31) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, सोनभद्र में रिहंद के पाँच और ओबरा बांध के चार फाटक खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

प्रभावित क्षेत्र और जलस्तर

मिर्ज़ापुर: 254 गाँव बाढ़ की चपेट में हैं।

भदोही: गंगा का जलस्तर 80.900 मीटर तक पहुँच गया है।

बलिया: गंगा 57.61 मीटर के खतरे के निशान से ऊपर 59.61 मीटर पर बह रही है।

मिर्ज़ापुर: गंगा 77.72 मीटर के खतरे के निशान से ऊपर 78.37 मीटर पर बह रही है।

गाज़ीपुर: गंगा 63.10 मीटर के खतरे के निशान से ऊपर 64.35 मीटर पर बह रही है।

कल सोमवार रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 72.11 मीटर तक पहुँच गया था। सोमवार को दिन भर जलस्तर में आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन शाम 7 बजे से यह रफ्तार बढ़कर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गई। केंद्रीय जल आयोग ने अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई ज़िलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है:

सोनभद्र और चंदौली: आज 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

गाज़ीपुर: आज और कल 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

वाराणसी: आज और कल 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

मिर्ज़ापुर: 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 7 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पूर्वांचल में गंगा के जलस्तर में 28 जुलाई से बढ़ोतरी शुरू हुई है और आठ दिनों में इसमें 4.84 मीटर की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, गंगा बैराज से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चार दिन में बनारस पहुँचने की उम्मीद है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत; इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*