UP News: रक्षाबंधन पर CM योगी ने महिलाओं को दी मुफ्त बस यात्रा की सौगात

रक्षाबंधन पर महिलाओं को बस यात्रा की सौगात

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक में रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) और नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने देने के लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बाढ़ राहत कार्यों पर सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहें और पीड़ितों को समय पर राहत व खाद्य सामग्री मिले।

सीएम ने विशेष रूप से बाढ़ शरणालयों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इंतजाम करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को दूध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए और डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका इलाज सुनिश्चित करे। सीएम ने स्पष्ट हिदायत दी कि रेस्क्यू कार्यों में छोटी नावों का इस्तेमाल न हो, केवल बड़ी नावों का प्रयोग किया जाए। इसके अलावा, क्षतिग्रस्त मकानों का तुरंत सर्वे कर प्रभावितों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मदद दी जाए।

आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों की तैयारियां

बैठक में आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई:

विभाजन विभीषिका दिवस (14 अगस्त): इस दिन तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त): सभी सरकारी व निजी संस्थानों में भव्य रूप से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त): जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे, जो ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:- UP Heavy Rain Alert: यूपी के 15 जिलों में ऑरेंज, 31 में यलो अलर्ट जारी; स्कूलों में छुट्टी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*