UP News: UPSRTC ने 18 से 28 अक्टूबर तक 124 अतिरिक्त बस फेरों की घोषणा की, दिल्ली और प्रमुख UP शहरों पर विशेष फोकस

UPSRTC ने अतिरिक्त बस फेरों की घोषणा की

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने दीपावली के महापर्व को देखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रोडवेज ने 18 से 28 अक्टूबर तक यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 124 अतिरिक्त बस फेरों का संचालन करने की घोषणा की है। यह विशेष बस सेवा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही दिल्ली और अन्य सीमावर्ती राज्यों से आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी।

प्रयागराज डिपो की विशेष तैयारी और प्रमुख रूट

रोडवेज की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार, प्रयागराज डिपो ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी की है। दिल्ली, जो उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों का कर्मस्थल है, वहाँ से प्रयागराज के लिए वर्तमान में संचालित 11 बसों के अलावा 10 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे।

लखनऊ, अयोध्या, कानपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के लिए बसों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। खासकर लखनऊ और वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हवाई सेवाओं से आने वाले यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।

UPSRTC की विशेष दीपावली सेवा के तहत, प्रयागराज डिपो द्वारा कुल 124 अतिरिक्त बस फेरों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम हो सके। इन फेरों में प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर सबसे अधिक यानी 34 अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जो इस व्यस्त मार्ग पर यात्रियों की भारी मांग को पूरा करेंगी। इसके अतिरिक्त, प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर मार्ग के लिए 26 अतिरिक्त फेरे निर्धारित किए गए हैं।

अन्य प्रमुख मार्गों की बात करें तो, प्रयागराज-कानपुर और प्रयागराज-वाराणसी दोनों मार्गों पर 24-24 अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की गई है, जो यात्रियों को इन महत्वपूर्ण शहरों तक पहुंचने में सुविधा देगी। पवित्र नगरी अयोध्या के लिए 20 अतिरिक्त फेरे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए 10 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, प्रयागराज-मीरजापुर और प्रयागराज-बांदा जैसे मार्गों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए 10-10 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता

यात्रियों को निर्बाध सेवा प्रदान करने के लिए, रोडवेज ने अपने कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि जो रोडवेज कर्मी 18 से 28 अक्टूबर तक के बीच अवकाश नहीं लेंगे और अपनी ड्यूटी करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन भत्ता (Incentive Allowance) प्रदान किया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर इन निर्धारित बसों की संख्या को और बढ़ाया जाए, ताकि किसी भी यात्री को आवागमन में कोई समस्या न हो और वे सुरक्षित तथा समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Bihar Breaking News: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी करने का दिया आदेश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*