UP News: योगी सरकार ने बदला मकर संक्रांति का अवकाश; अब 14 नहीं 15 जनवरी को रहेगी प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी

योगी सरकार ने बदला मकर संक्रांति का अवकाश

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर घोषित सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बड़ा संशोधन किया है। अब प्रदेश में 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में शासन स्तर पर आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, बैंक और शैक्षणिक संस्थान 15 जनवरी को बंद रहेंगे।

क्यों बदली गई छुट्टी की तारीख?

पूर्व में 17 नवंबर 2025 को जारी की गई आधिकारिक अवकाश सूची में मकर संक्रांति के लिए 14 जनवरी को ‘निर्बंधित अवकाश’ के रूप में अंकित किया गया था। हालांकि, ज्योतिषाचार्यों और पंचांग गणना के अनुसार, इस वर्ष सूर्य का मकर राशि में प्रवेश रात्रि काल में हो रहा है। उदयातिथि और पुण्य काल की महत्ता को देखते हुए शासन ने सम्यक विचार-विमर्श के बाद इसे संशोधित कर 15 जनवरी को ‘सार्वजनिक अवकाश’ घोषित करने का निर्णय लिया है।

मकर संक्रांति 2026: तिथि और धार्मिक महत्व

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन से सूर्य उत्तरायण होते हैं, जिसे शुभ कार्यों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जाता है। इस वर्ष संक्रांति का मुख्य पुण्य काल और स्नान-दान का विशेष मुहूर्त 15 जनवरी को रहेगा।

विष्णु पुराण के अनुसार, इस दिन चावल, गुड़ के लड्डू, खिचड़ी और उड़द की दाल का दान करना विशेष पुण्यदायी होता है। मान्यता है कि इस दिन तेल और आहार का दान करने से व्यक्ति दीर्घायु और निरोगी रहता है।

पूजा विधि:

मकर संक्रांति पर जप, तप और तर्पण का विशेष विधान है। चूंकि भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है, इसलिए पूजा के दौरान उन्हें पीले फूल, पीले फल और पीले वस्त्र अर्पित करने चाहिए। गंगा स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना और पितरों का तर्पण करना इस दिन की मुख्य परंपरा है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Border 2: रिलीज हुआ ‘जाते हुए लम्हों’ का री-क्रिएटेड वर्जन; विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ की आवाज ने फिर किया भावुक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*