यूपी पुलिस कांस्टेबल भारती: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउलनोड कर सकते हैं. 17 और 18 फरवरी फरवरी 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट हैयूपी पुलिस भर्ती 2024 सीसीटीवी के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी साथ ही पेपर लीक और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया है.
एक शिफ्ट में 12 लाख 4360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा : भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स अपलोड कर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते प्रदेश के 69 जिलों में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी करीब 6500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगेहर शिफ्ट में करीब 12 लाख 4360 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले वाले हैं. इसके लिए भर्ती बोर्ड मुख्यालय पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी.
यूपी पुलिस भर्ती 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. आगामी 17 और 18 फरवरी 2024 को प्रदेश भर में ह.होने वाली 60,244 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी से लेकर प्रश्न पत्र पहुंचने और परीक्षा के बाद आंसर शीट सुरक्षित पहुंचने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी जिलों के नोडल अफसरों को बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी किए हैं. सोशल मीडिया से लेकर साल्वर गैंग और पेपर लीक करने वाले गैंग पर यूपीएसटीएफ नजर बनाए है.
Leave a Reply