UP RO ARO Prelims Result घोषित; मुख्य परीक्षा के लिए 7,500 से ज्यादा उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड

UP RO ARO Prelims Result घोषित

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

इस भर्ती के लिए 10,76,004 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,509 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूपीपीएससी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, समीक्षा अधिकारी (आरओ) के 338 पदों के लिए 6,093, सहायक समीक्षा अधिकारी (RO) के 79 पदों के लिए 1,386 और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Whats New’ सेक्शन में जाकर रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें।

यह परीक्षा 27 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग ने 31 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और आपत्तियां दर्ज करने के लिए 5 अगस्त तक का समय दिया था। अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को जल्द ही होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ी सौगात, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान लॉन्च

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*