यूपी: घर से पैदल निकला सराफ, सड़क पर चलते-चलते आ गई मौत; मजह 10 सेकंड में खत्म हुई जिंदगी

यूपी

मौत कब, किसे और कहां आ जाए, ये कहना काफी मुश्किल है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुआ। सड़क पर चलते-चलते सराफ पर मौत ने ऐसा झपट्टा मारा कि देखने वाले भी हैरान रह गए।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक सराफ की जिस तरह मौत हुई उसे देखकर हर कोई हैरान है। 30 वर्षीय सराफ घर से पैदल निकले थे। सड़क पर चलते-चलते वे विचलित होने लगे। इसके बाद सीने पर हाथ रखा और फिर सड़क पर गिर गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।

थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित तिलक भवन गली बोहरान निवासी 30 वर्षीय स्वर्णकार सुनील कुमार शर्मा उर्फ बबली को दोपहर में सड़क पर चलते-चलते हार्ट अटैक पड़ गया। उनकी सांस थम गई। परिवार के लोग उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में सुनील कुमार सड़क किनारे टहलते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच वह बेहोश होकर गिर गए। आसपास के लोग एकत्र हो गए। ट्रामा सेंटर से स्वजन शव को घर ले गए।

बेटी ने दी मुखाग्नि
स्वर्णकार सुनील कुमार शर्मा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। उनकी बड़ी बेटी  शिवानी हैं, जो हैदराबाद में रहती हैं। छोटी बेटी आरशी जोधपुर में पढ़ाई करती हैं। दोनों बेटियां देर रात घर पहुंचीं। इस कारण स्वर्णकार के शव को 24 घंटे घर पर रखना पड़ा। बड़ी बेटी शिवानी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंख नम हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*