
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फीली हवाओं के कारण बढ़ी गलन और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी (डीएम) अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
स्कूलों के लिए जारी हुए सख्त आदेश
भीषण ठंड के कारण जारी यह आदेश जिले के सभी बोर्ड (UP, CBSE, ICSE) के परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।
बच्चों के लिए अवकाश होने के बावजूद, यू-डायस, अपार आईडी और अन्य विभागीय कार्यों के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
मौसम का ‘रेड अलर्ट’ और दृश्यता का संकट
बरेली में शनिवार सुबह से ही घने कोहरे का कब्जा रहा। सुबह 5 से 7 बजे के बीच विजिबिलिटी (दृश्यता) इतनी कम थी कि हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रविवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके बाद अगले तीन दिनों तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ प्रभावी रहेगा।
धूप न निकलने से बढ़ी गलन
शनिवार को बरेलीवासियों को पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने दिनभर ‘शीत दिवस’ (Cold Day) जैसे हालात बना दिए। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री था, जो शनिवार को गिरकर 9.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन और अधिक बढ़ सकती है।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। कोहरे के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, इसलिए हाईवे पर यात्रा करने वालों को फॉग लाइट का उपयोग करने और धीमी गति से चलने के निर्देश दिए गए हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India News: 5 जनवरी से शुरू होगा देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’; राहुल बोले— “यह गरीबों पर नोटबंदी जैसा हमला”
Leave a Reply