
यूनिक समय, नई दिल्ली। लखनऊ में तेज धूप के कारण गर्मी और बढ़ गई है, और तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार से अगले तीन दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 37.4 डिग्री तक पहुंच गया है, और यह स्थिति शुक्रवार को भी बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान, तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी में राहत मिलेगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार से मंगलवार तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बदल सकता है। जिन जिलों में यह मौसम परिवर्तन हो सकता है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में बादलों की आवाजाही और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
इस समय मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें:- CM योगी ने अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस के मौके पर ‘सीएम युवा ऐप’ किया लॉन्च
Leave a Reply