UP Weather: मौसम ने अचानक मारी पलटी; बारिश का अलर्ट जारी

मौसम ने अचानक मारी पलटी

यूनिक समय ,नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में गुरुवार को मौसम ने अचानक पलटी मारी है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा आदि में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन लगातार धूप खिलने के बाद गुरुवार सुबह अचानक घना कोहरा और ठंड बढ़ गई। इसके अलावा कही मथुरा सहित कई जिलों सुबह भरी बर्षा भी हुई। जिससे स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव के पास बैठे नजर आए।

प्रदेश में कई जगहों पर साल 2021 के बाद जनवरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। 30 डिग्री के साथ वाराणसी सबसे गर्म और सात डिग्री के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा। गुरुवार को प्रदेश के तराई क्षेत्र समेत 48 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*