UP: योगी सरकार का बड़ा एक्शन; UP के 17 नगर निकायों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान तेज

रोहिंग्या घुसपैठियों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन का एक्शन तेज हो गया है। सीएम योगी ने राज्य के सभी 17 नगर निकायों में घुसपैठियों की पहचान करने, उनकी सूची बनाने और उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू हो गया है।

लखनऊ में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान

सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन के पास और सरोजिनी नगर इलाके में पुलिस प्रशासन ने तमाम बस्तियों में जाकर घुसपैठियों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान से जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगाला।

चेकिंग अभियान के लिए आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस्ती में रहने वाले लोगों से आधार कार्ड और पैन कार्ड चेक किए जा रहे हैं। कई लोगों ने खुद को हरदोई और सीतापुर का रहने वाला बताया है और वे घरों में साफ-सफाई का काम करते हैं।

पुलिस प्रशासन ने कहा कि दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, इनके मूल पते पर भी गाँव प्रधान और अन्य लोगों के माध्यम से वैरिफिकेशन किया जा रहा है।

डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर तैयार की गई लिस्ट कमिश्नर और आईजी को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने यूपी के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। प्रथम चरण में कमिश्नर और आईजी को डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से प्रशासनिक अमला पूरे एक्शन में दिख रहा है और आने वाले दिनों में प्रदेशभर में इस दिशा में बड़े पैमाने पर कार्रवाई होने की संभावना है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: India News: PM मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पर भड़की BJP, कांग्रेस पर ‘चायवाला’ बैकग्राउंड का अपमान करने का आरोप

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*