UPSC CSE 2024 Result: शक्ति दुबे बने टॉपर, 1009 उम्मीदवारों को मिली सफलता

UPSC CSE 2024 Result

यूनिक समय, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया गया है। इंटरव्यू राउंड जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए गए थे।

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना अंतिम परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने परिणाम शॉर्टलिस्ट फॉर्मेट में जारी किया है जिसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं।

1009 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

इस वर्ष कुल 1009 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इनमें 335 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग से हैं। सफल उम्मीदवारों को अब IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी।

शक्ति दुबे बने ऑल इंडिया टॉपर

इस साल की परीक्षा में शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। आयोग ने इसके साथ-साथ 230 अभ्यर्थियों की एक रिजर्व लिस्ट भी जारी की है।

टॉप 10 में शामिल उम्मीदवार

  • शक्ति दुबे
  • हर्षिता गोयल
  • डोंगरे आर्चित पराग
  • शाह मार्गी चिराग
  • आकाश गर्ग
  • कोमल पूनिया
  • आयुषी बंसल
  • राज कृष्णा झा
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल
  • मयंक त्रिपाठी

UPSC द्वारा चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स लगभग 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। इस वर्ष आयोग ने कुल 1132 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें IAS, IPS, IFS समेत अन्य सिविल सेवाएं शामिल थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*