US: अमेरिकी सांसद मैककॉर्मिक की दो टूक; ‘पाकिस्तान निवेश में जीरो, भारत के बिना अमेरिका का गुजारा नहीं’

अमेरिकी सांसद मैककॉर्मिक की दो टूक

यूनिक समय, नई दिल्ली। अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में भारत की बढ़ती आर्थिक और रणनीतिक ताकत की गूँज सुनाई दे रही है। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सांसद रिच मैककॉर्मिक ने पाकिस्तान और भारत की तुलना करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ने भारत की अहमियत को नजरअंदाज किया, तो यह उसके लिए भारी पड़ सकता है।

निवेश और प्रभाव का अंतर

वॉशिंगटन स्थित ‘सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ (CSIS) के एक कार्यक्रम में मैककॉर्मिक ने कहा कि पाकिस्तान की आबादी भले ही लगभग 30 करोड़ है, लेकिन अमेरिका के लिए उसका आर्थिक योगदान नगण्य है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अमेरिका में कोई बड़ा निवेश नहीं लाता, जबकि भारत न केवल विदेशी निवेश का केंद्र है, बल्कि वह खुद अमेरिका में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है।” उनके मुताबिक, भारत आज अमेरिका के लिए आर्थिक और रणनीतिक, दोनों ही मोर्चों पर सबसे विश्वसनीय साझेदार है।

भारतीय टैलेंट को बताया ‘अमेरिका की ताकत’

सांसद मैककॉर्मिक ने भारतीय प्रतिभाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोग केवल प्रवासी नहीं हैं, बल्कि वे अमेरिका की टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और रिसर्च क्षेत्रों की रीढ़ बन चुके हैं। कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मूल के डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने भी सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनियां पाकिस्तान में नहीं, बल्कि भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका अब पाकिस्तान के साथ कोई रणनीतिक साझेदारी नहीं देख रहा है।

रूसी तेल और टैरिफ विवाद पर दी सफाई

हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 50% किए जाने और रूसी तेल की खरीद को लेकर उपजे तनाव पर भी मैककॉर्मिक ने अपनी राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अच्छे मायनों में बेहद राष्ट्रवादी” बताया। मैककॉर्मिक ने कहा, “हमें भारत का रूसी तेल खरीदना पसंद नहीं है, लेकिन हम समझते हैं कि पीएम मोदी अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।” उन्होंने संकेत दिया कि भारत अपने हितों को सर्वोपरि रखता है और अमेरिका को इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेBreaking News: सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की खौफनाक धमकी; “10 करोड़ रुपए दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*