अमेरिका की कंपनी ने लांच की नई इलेक्ट्रिक साइ​किल, सिंग्लल चार्ज में 96 किमी चलेगी

नई दिल्ली। अमेरिका की बाइक बनाने वाली कंपनी Lyft ने एक नई इलेक्ट्रिक साइ​किल लांच की है। इस साइकल की खास बात इसकी दमदार बैटरी है। इसे सिंगल चार्ज में 96.5 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 500 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड कितनी है इस बारे में अभी कंपनी के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लाइट भी लगी है
साइकल में फ्रंट और बैक में LED लाइट लगाई गई है। साइकल में चमकने वाला पेंट किया गया है जिसका फायदा चलाने वाले को रात में मिलेगा। अंधेरे में यह पेंट चमकता रहेगा। सेफ्टी के हिसाब से यह पेंट लगाया गया है। पिछले पहिए में हाइड्रॉलिक्स सॉलिड डिस्क ब्रेक लगा है, सेंसर भी लगाया गया है। कंपनी के अनुसार इसके जरिए साइ​किल को मेंटेन रखने में आसानी होगी।

रेंट पर ले सकते हैं
Lyft अमेरिका में बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म चलाती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोग इलेक्ट्रिक साइकल, मोपेड या बाइक को कुछ समय के लिए रेंट पर ले सकते हैं। दुनिया भर में इस तरह की सर्विस की डिमांड बढ़ते जा रही है। डिज़ाइन की बात करें तो इसे पारंपरिक साइकल जैसा रखा गया है लेकिन ये ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है। खास बात ये है कि बैटरी और केबल को साइकल को फ्रेम के अंदर ही फिट किया गया है बाहर से वायर और बैटरी बाहर दिखाई नहीं देती हैं। इसकी जानकारी Lyft ने शेयर की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*