उत्तर प्रदेश: आज से चार पहिया और बड़े वाहनों खरीद पर बढ़ेगा 1 फीसदी कर

आज से नए वाहनों की खरीद पर बढ़ेगा कर

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज से नए वाहन खरीदने वाले लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नए चार पहिया और बड़े वाहनों की खरीद पर लगाए जाने वाले वन टाइम टैक्स (एकमुश्त कर) में 1% की बढ़ोतरी होने जा रही है।

जानकारों के अनुसार ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में रुचि दिखाएं।

मिली जानकारी के अनुसार बढ़ा हुआ टैक्स आज से सभी तरह के डीजल और पेट्रोल वाहनों, एसी और नॉन एसी वाहनों पर 1 फीसदी बढ़ जाएगा। अभी तक लोग नए वाहन खरीदने पर नॉन एसी वाहनों पर 7 फीसदी टैक्स देते थे। अब यह टैक्स 8 फीसदी देना होगा, इसी तरह 8 फीसदी 9 फीसदी हो गया है और 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के वाहन खरीदने पर लोग पहले 10 फीसदी देते थे, लेकिन अब 11 फीसदी वाहन पर यह टैक्स देना होगा।

इस टैक्स के बढ़ने से सरकार को रेवेन्यू में बढ़ोतरी मिलेगी। अगर लोग 9 लाख रुपये की कार खरीदते हैं तो पहले उन्हें 8 फीसदी टैक्स के हिसाब से 72,000 रुपये टैक्स के तौर पर देने पड़ते थे। अब 9 फीसदी टैक्स के हिसाब से यह रकम 81,000 रुपये हो जाएगी यानी 9,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*