उत्तर प्रदेश: श्रेया हत्याकांड में नया खुलासा, घटना के समय घर में थीं मां और दादी

श्रेया हत्याकांड

यूनिक समय ,नई दिल्ली। कानपुर के बिधनू के जामू गांव में 11वीं की छात्रा श्रेया की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। श्रेया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस की अब तक की जांच इसी ओर इशारा कर रही है।

पुलिस का कहना है कि गन शॉट रेसेड्यू (जीएसआर) जांच की रिपोर्ट में श्रेया के दोनों हाथों पर गन पाउडर पाया गया है। इससे साफ है कि उसने दोनों हाथों से तमंचा पकड़कर अपने पेट में गोली मारकर जान दी थी।

साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी इसी ओर इशारा कर रही हैं। इसके सामने आने के बाद ही अब पुलिस ने श्रेया के परिवार के खिलाफ पुलिस ने परिवार वालों के खिलाफ पुलिस को भ्रमित करने, दो अवैध तमंचे रखने और गलत तहरीर देने का केस दर्ज किया है।

फुटेज से पता चला कि घटना के समय श्रेया घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान उसने अपने दोस्त को कुछ इशारा किया। फिर शीशे को देखकर मुस्कुराते हुए लड़के से इशारे में बात करती रही।

ऊपर की मंजिल पर खड़ी दादी निर्मला ने दोनों की इस हरकत को देख लिया। इस बीच मां रेखा भी पहुंच गई और छत से ही उसे डांटने लगीं। कुछ पलों बाद मां नीचे आई और दुकान का शटर नीचे कर उसे अंदर लेकर चली गई।

पूछताछ में पता चला कि दादी निर्मला और मां रेखा ने पिता से शिकायत करने की बात कही। इसी बात से वह बहुत डर गई और कुछ समय बाद उसने खद को गोली मार ली। इस पूरी घटना के दौरान श्रेया के पिता विनय सिंह चंदेल घर से बाहर ही थे। वहीं, पड़ोसियों समेत कई लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*