उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह तीन देशों (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की यात्रा कर दिल्ली लौट आए। दिल्ली आते ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। पीएम ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे दिल्ली से देहरादून की यात्रा सिर्फ साढ़े चार घंटे में हो सकेगी।

नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। यह उत्तराखंड को मिला पहला वंदे भारत ट्रेन है। इससे उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में नई विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इससे राज्य का पूरा रेल मार्ग 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय कम लगेगा। इस ट्रेन की गति तो अपनी जगह है ही जो सुविधाएं हैं वो भी सफर को आनंददायक बनाने वाली हैं।”

नरेंद्र मोदी ने कहा, “अभी मैं तीन देशों की यात्रा कर लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। विश्व के लोग भारत को समझने और देखने के लिए आना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्यों के लिए ये बहुत बेहतरीन अवसर है। इसका पूरा लाभ उठाने में वंदेभारत ट्रेन मदद करने वाली है।”

पीएम ने कहा, “उत्तराखंड देवभूमि है। जब मैं बाबा केदार के दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकलीं थीं। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। मेरा विश्वास है कि देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व के आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*