Vadh 2 Trailor Released: लव फिल्म्स की फिल्म ‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज; संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी फिर लौटेगी पर्दे पर

Vadh 2 Trailor Released

यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के रोंगटे खड़े करने के लिए तैयार हैं। लव फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा का जबरदस्त माहौल बना दिया है। जसपाल सिंह संधू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2022 में आई फिल्म ‘वध’ की विरासत को एक नई और अधिक जटिल कहानी के साथ आगे बढ़ाती है।

कैसा है ट्रेलर?

‘वध 2’ का ट्रेलर थ्रिल और भावनात्मक संघर्ष के बीच बुना गया है। ट्रेलर में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की गंभीर और सजीव परफॉर्मेंस दिखाई गई है, जो फिल्म की गहराई को मजबूती प्रदान करती है। फिल्म की मुख्य घटना को अभी भी पर्दे के पीछे रखा गया है, जो दर्शकों के मन में उत्सुकता पैदा करता है।

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा और शिल्पा शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। वहीं, अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी जैसे नए चेहरे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

मेकर्स का क्या है कहना?

फिल्म निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने बताया कि “वध 2 को एक लेयर्ड थ्रिलर-मिस्ट्री के रूप में तैयार किया गया है। हमने स्टोरीटेलिंग को एक कदम आगे बढ़ाया है ताकि दर्शकों को एक ऐसी दुनिया दिखे जहां सच और झूठ के बीच की रेखा बहुत धुंधली है।”

प्रोड्यूसर लव रंजन ने कहा कि इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ताकत इसके सीनियर एक्टर्स हैं। संजय, नीना और कुमुद मिश्रा की स्क्रीन प्रेजेंस साबित करती है कि अच्छी कहानियां उम्र की मोहताज नहीं होतीं।”

इसके अलावा प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा कि “IFFI में मिले शानदार रिस्पॉन्स और पहले भाग से दर्शकों के भावनात्मक जुड़ाव ने हमारा भरोसा बढ़ाया है। लोग आज भी किरदारों पर आधारित मजबूत फिल्में देखना पसंद करते हैं।”

रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें

आलोचकों और दर्शकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘वध’ की सफलता के बाद, प्रशंसक अब इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जसपाल सिंह संधू द्वारा निर्देशित और लव रंजन एवं अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Technology: भारत में लॉन्च हुआ पावरफुल Vivo X200T; Zeiss कैमरा और 6200mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*