वाराणसी: बागेश्वर बाबा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी

यूनिक समय, वाराणसी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगी। पांच ब्राह्मणों के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों के बीच बागेश्वर बाबा ने काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। गंगा जल और दूध से बाबा का अभिषेक किया। गर्भगृह से बाहर आने के बाद बाबा के शिखर को नमन किया।

बागेश्वर बाबा को देखने लगी भक्तों की भीड़  – UP News

दर्शन कर बाहर निकले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने काशी विश्वनाथ धाम को अद्भुत बताया। कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। एक सवाल के जवाब में बताया कि बाबा विश्वनाथ से भारत के हिंदू राष्ट्र होने की कामना की है। मीडिया के सवालों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश का सोया हुआ हिंदू अब जाग रहा है।

इसका परिणाम है कि अब जगह-जगह रामराज्य की स्थापना हो रही है। उन्होंने हर-हर गंगे का उद्घोष किया। इससे पहले मंदिर परिसर में बागेश्वर बाबा को देख उनके भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। धाम के बाहर भी उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी।

अर्चन-पूजन के बाद मंदिर के मुख्य कार्यपालक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसडीएम शम्भू शरण ने रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शादी भोग आरती के बाद 12:30 पर आए थे और दर्शन पूजन के बाद 12:50 को अपने गन्तव्य को रवाना हो गए। कतार में लगे श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बागेश्वर धाम के जयकारे लगाए। झमाझम बारिश के बीच हर किसी में बाबा बागेश्वर को एक झलक देखने की ललक थी।

यह भी पढ़े :-जल्द बनेगा उत्तर प्रदेश आयुष बोर्ड: सीएम योगी

इससे पहले सुबह करीब 11 बजे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निजी विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। पोर्टिको परिसर के बाहर बाबा बागेशवर का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*