मंदिरों की नगरी में रविवार की रात को जाम में फंसी गाड़ियां।

यूनिक समय,वृंदावन। मंदिरों की नगरी में जाम की समस्या का अब लाइलाज हो गई है। यहां आए दिन सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियां रेंगती नजर आती हैं। जाम में फंसी गाड़ियों में सवार लोग जिला और पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आते हैं।

जाम के झाम में फंसी गाड़ियों को निकालने के चक्कर में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। रविवार की रात्रि के बाद सोमवार को भी कुछ ऐसे हालात बने रहे। आखिर किसी की समझ नहीं आ रहा है कि जाम की समस्या कैसे खत्म होगी।

दिन पर दिन बढ़ रहे है श्रद्धालु – Mathura News

ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो गया है। इनमें निजी गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। हालांकि सरकारी बस, टैंपों, ऑटो और ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालु भी हैंपर निजी गाड़ियों के कारण जाम की समस्या अधिक बन गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने वृंदावन के हर रास्तों को देख लिया है।

यह भी पढ़े :-नगर निगम कार्यालय में चार्ज ग्रहण करते नगर आयुक्त शशांक चौधरी।

इस कारण वह अपनी गाड़ियों को उन रास्तों में होकर अंदर तक पहुंच जाते हैं और फिर जाम के हालात बन जाते हैं। बाजारों में गाड़ियां पहुंच जाती हैं । इस कारण प्रमुख बाजारों में जाम लग जाता है। इससे व्यापारी परेशान होते हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यातायात को बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल से गायब दिखाई देते हैं। इस वजह से जाम की समस्या और बढ़ जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*