नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही खबरों की मानें तो वेटरन तेलुगु एक्टर चलपति राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में है। रिपोट्र्स की मानें तो वह काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन पर टॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धाजंलि दी है। चलपति राव के बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। आपको बता दें कि हाल ही में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लीजेंड एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के 24 घंटे के अंदर चलपति राव भी दुनिया छोड़ गए।
चलपति राव की बेटी का हो रहा इंतजार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवारवालों का कहना है कि चलपति राव के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बेटी का इंतजार हो रहा है। उनकी बेटी अमेरिका में रहती है और उनके लौटने के बाद ही उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा। चलपति राव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन करने के लिए उनके बेटे रवि बाबू के बंजारा हिल्स स्थित घर पर रखा गया है। सामने आ रही रिपोट्र्स की मानें तो राव का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
600 फिल्मों में किया था चलपति राव ने काम
चलपति राव का जन्म 1944 में बल्लीपारू, कृष्णा जिले, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने सीनियर एनटीआर के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री ने कदम रखा था। राव ने 1966 में रिलीज हुई फिल्म गुदाचारी 116 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सीनियर एनटीआर, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में वह को-स्टार और विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं। उन्होंने यामागोला, युगपुरुशुडु, जस्टिस चौधरी, बोब्बिली पुली, निन्ने पेल्लादता और अल्लारी जैसी कई फिल्मों में काम किया। राव ने पांच दशक से भी अधिक समय तक अपने करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया और कलियुग कृष्णडु, कडपा रेड्डम्मा, जगन्नाटकम पेलेंटे नुरेला पंटा, प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडू, अर्धरात्रि हत्यालु और रक्तम चिंदिना रात्री जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
Leave a Reply