उपराष्ट्रपति की पत्नी पहुंची गोवर्धन, जलेबी का चखा स्वाद, ई-रिक्शा से लगाई सप्तकोसीय परिक्रमा

Govardhan

गोवर्धन। सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनगर तड़के गोवर्धन के ब्रज वसुंधरा पहुँची। यहां से प्रशासनिक अमला के साथ गिरिराज मुखारविंद मंदिर जतीपुरा पहुँचकर गिरिराज जी की पूजा अर्चना करते हुए दुग्ध अभिषेक कर मनौती मांगी। उन्होंने जतीपुरा की सुप्रसिद्ध आलू दही की जलेबी का स्वाद लिया। यहाँ से ई-रिक्शा में बैठकर से सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई और राधारानी संगम कुंड पर गिर्राज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनगर ने ई-रिक्शा से सप्तकोशिय परिक्रमा के दौरान गोवर्धन गिरिराज तलहटी के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा और मीडिया से दूरी बनाई। सुदेश धनगर को जतीपुरा, गोवर्धन और राधाकुण्ड के सेवायतों ने ब्रज की महिमा का संक्षिप्त वर्णन सुनाया। उन्होंने जतीपुरा की सुप्रसिद्ध जलेवी का स्वाद चखते हुए भगवान का रशीला स्वादिस्ट भोग बताया। उन्होंने राधाकुण्ड पहुंचकर मुकुट मुखारबिंद मंदिर पर पूजा अर्चना कर मनोती मांगी । उसके बाद ई रिक्शा से कुसुम सरोवर गोवर्धन मुकुट मुखरबिंद मंदिर पहुँची यहाँ उन्होंने गिरिराज जी के दर्शन कर वसुंधरा पहुँची।
वह पूरी तरह आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आईं। जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा में एसडीएम कमलेश गोयल, एस डीएम छात्रा स्वेता सिंह, सीओ राम मोहन शर्मा आदि को तैनात किया गया। धार्मिक यात्रा के साथ प्रशासनिक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पुख्ता रहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*