यूनिक समय, मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों के जेवरात, नकदी समेत आदि सामान पार करने वाले गिरोह के एक महिला समेत पांच सदस्यों को दबोच लिया। गिरोह के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी, जेवर तथा मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।राजकीय रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह फोर्स के साथ प्लेटफार्म संख्या 2 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चार युवक और एक महिला पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके एक महिला समेत पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी करने वाला शातिर गिरोह है।
पकड़े गए पांचों ने अपना नाम सुखवीर उर्फ चौटाला निवासी ग्राम बिलौठी थाना चिकसाना भरतपुर, अजय कुमार निवासी खूबनगर करौली राजस्थान, नीनू उर्फ जितेंद्र निवासी तिवारीपुरम जमुनापार मथुरा, नंद किशोर निवासी ग्राम बासौनी आगरा और मीनू उर्फ सोना पत्नी सुरेश निवासी ग्राम बैर थाना विरानी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान बताया। पुलिस ने तलाशी में करीब सवा लाख रुपये की नकदी, दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, चार जोड़ी चांदी की पायल आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए। एसएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह की महिला सदस्य सभी के लिए ट्रेन में टिकट आरक्षित कराती थी। ट्रेन में सवार गिरोह के सदस्य कोच में घूम-घूम कर यात्रियों का सामान चोरी करते थे।
Leave a Reply