
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में शामिल आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है। इस दौरान उसकी मां उसे आत्मसमर्पण करने की भावुक अपील करती नजर आती है।
वीडियो में आमिर की मां बार-बार कहती हैं, “बेटा, सरेंडर कर दो,” लेकिन आमिर उनकी बात मानने को तैयार नहीं होता। वह जवाब देता है, “सेना को आने दो, फिर देखूंगा।” इसके तुरंत बाद आमिर सेना पर गोली चलाने लगता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया था, लेकिन आतंकियों इसके बजाय फायरिंग शुरू कर दी।
यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल के नादेर इलाके में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के नाम
- आसिफ अहमद शेख, निवासी मोगाहामा, त्राल
- आमिर नजीर वानी, निवासी कासिपोरा, त्राल
- यावर अहमद भट्ट, निवासी लुराओ जागीर, त्राल
यह घटना एक बार फिर बताती है कि कैसे कट्टरपंथ की राह पर गए युवा अपनों की अपील भी ठुकरा देते हैं और हिंसा का रास्ता चुनते हैं, जिसका अंत अक्सर मौत पर होता है।
Leave a Reply